Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीपू सुल्तान थे रॉकेट के अविष्कारक-कलाम

20 नवम्बर को जयंती पर विशेष

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीपू सुल्तान थे रॉकेट के अविष्कारक-कलाम
मैसूर के शेर के नाम से मशहूर और कई बार अँगरेजों को धूल चटा देने वाले टीपू सुल्तान रॉकेट के अविष्कारक तथा कुशल योजनाकार भी थे

उन्होंने अपने शासनकाल में कई सड़कों का निर्माण कराया और सिंचाई व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए। टीपू ने एक बाँध की नींव भी रखी थी। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने टीपू सुल्तान को रॉकेट का अविष्कारक बताया था।

देवनहल्ली (वर्तमान में कर्नाटक का कोलाजिला) में 20 नवम्बर 1750 को जन्मे टीपू सुल्तान हैदर अली के पहले पुत्र थे। इतिहासकार जीके भगत के अनुसार बहादुर और कुशल रणनीतिकार टीपू सुल्तान अपने जीते जी कभी भी ईस्ट इंडिया साम्राज्य के सामने नहीं झुके और फिरंगियों से जमकर लोहा लिया।

मैसूर की दूसरी लड़ाई में अंग्रेजों को खदेड़ने में उन्होंने अपने पिता हैदर अली की काफी मदद की। टीपू ने अपनी बहादुरी के चलते अँगरेजों ही नहीं बल्कि निजामों को भी धूल चटाई। अपनी हार से बौखलाए हैदराबाद के निजाम ने टीपू से गद्दारी की और अँगरेजों से मिल गया।

मैसूर की तीसरी लड़ाई में अंग्रेज जब टीपू को नहीं हरा पाए तो उन्होंने मैसूर के इस शेर के साथ मेंगलूर संधि के नाम से एक समझौता कर लिया लेकिन फिरंगी धोखेबाज निकले। ईस्ट इंडिया कंपनी ने हैदराबाद के निजाम के साथ मिलकर चौथी बार टीपू पर जबर्दस्त हमला बोल दिया और आखिरकार चार मई 1799 को श्रीरंगपट्टनम की रक्षा करते हुए टीपू शहीद हो गए।

मैसूर के इस शेर की सबसे बड़ी ताकत उनकी रॉकेट सेना थी। रॉकेटों के हमलों ने अँगरेजों और निजामों को तितरबितर कर दिया था। टीपू की शहादत के बाद अँगरेरंगपट्टनम से निशानी के तौर पर दो रॉकेटों को ब्रिटेन स्थित वूलविच म्यूजियम आर्टिलरी गैलरी में प्रदर्शनी के लिए ले गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi