Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द सिमसन गेम

Advertiesment
हमें फॉलो करें द सिमसन गेम
डेवलपर : ईए रेडवुड शोर्स, पब्लिशर : इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्

सीरिज : द सिमस

NDND
टेलीविजन पर चलने वाले एनीमेटेड पात्र सिमसन को लेकर ही यह गेम रचा गया है। यह प्लेस्टेशन-3, प्लेस्टेशन-2, प्लेस्टेशन पोर्टेबल, एक्सबॉक्स 360, निनटेन्डो डीएस पर भी खेला जा सकता है। यह थर्ड पर्सन एक्शन गेम है। टेलीविजन पर चलने वाली सिमसन सीरिज की तरह ही यह गेम भी आपको पसंद आएगा। गेम की कहानी कुछ ऐसी है कि बार्ट सिमसन को एक वीडियोगेम 'ग्रेंड थेफ्ट स्क्रेची' की कॉपी मिलती है और इसी के साथ बार्ट के हाथ रहस्यमय तरीके से ' द सिमसन गेम' की कॉपी भी लग जाती है।

जब सिमसन इस नए गेम को देखता है तो उसे पता चलता है कि उसे और उसके परिवार के लोगों के पास जादुई ताकत है। हर किसी के पास अलग-अलग तरह की जादुई शक्ति होती है। बार्ट सिमसन और उसका परिवार स्प्रिंगफील्ड में रहता है और यहीं पर केंग और कोडॉस स्प्रिंगफील्ड पर एक एलियन हमला करवाना चाहते हैं और बार्ट पाता है कि उसकी ताकत इस हमले को रोकने के लिए बहुत कम है। बार्ट और लिसा (परिवार की अन्य सदस्य) दोनों प्रोफेसर फ्रिंक के पास जाते हैं जो डिजीटल वर्ल्ड में ही काम करते हैं जहाँ वीडियो गेम तैयार होते हैं। प्रोफेसर फ्रिंक बार्ट और लिसा को एक गाइड देते हैं जिसकी मदद से वे अपनी शक्तियों को और भी बेहतर तरीके से जान सकें। और सिमसन परिवार एलियन हमले को रोकने की तैयारी करता है। परन्तु एलियन का हमला होता है और यह परिवार पर इंटरनेट की मदद से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं परंतु फिर से वीडियोगेम की दुनिया में पहुँचा दिए जाते हैं।

वीडियोगेम की दुनिया में बार्ट को पता चलता है कि वे तो एक वीडियोगेम का हिस्सा हैं और जब दूसरा गेम आएगा तो उनका तो खात्मा होना ही है। बार्ट पर खुद को अपने परिवार को बचाने की जिम्मेदारी है। बार्ट इस मुसीबत से कैसे निपटता है जिसमें कोई भी उसकी मदद को तैयार नहीं है, अगर आप जानना चाहते हैं तो 'द सिमसन गेम' खेलकर देखिए। बात यहाँ ही खत्म नहीं होती बल्कि आगे भी जारी रहती है तो खुद प्लेयर बनिए और जानिए क्या है रहस्य और रोमांच!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi