टेक्सास। एक सुहावने दिन यहाँ एक आदमी अपनी स्पोर्ट्स कार बुगाटी वेरॉन से जा रहा था। थोड़ा नीचे उड़ते एक पंछी ने उसका ध्यान इस तरह खींचा कि उसे देखते-देखते ग्रेग ने अपनी कार एक तालाब में उतार दी। कार और आदमी दोनों इस घटना में पानी-पानी हो गए। तुरंत पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुँच गए। बड़ी मुश्किल से उसकी कार को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस को जब उस आदमी से इस घटना का कारण पता चला तो उन्होंने सिर ठोंक लिया।
पुलिस का कहना है कि पंछी को देखते हुए गाड़ी चलाना ज्यादा भारी पड़ सकता है और दूसरों के लिए भी मुश्किलें पैदा कर सकता है। हालाँकि इस आदमी को किसी तरह की चोट नहीं आई पर इस तरह इधर-उधर की उड़ती चीजों को देखना अक्लमंदी की बात तो बिल्कुल नहीं है। पुलिस ने इस महाशय का नाम जाहिर नहीं किया है पर यह जरूर बताया है कि कार को दुरुस्त कराने में अच्छा खासा खर्चा बैठेगा।