वाराणसी। यहाँ से 20 किमी दूर के एक गाँव में रहने वाला कैलाश सिंह कल्लू अजब आदमी है। अजब इसलिए क्योंकि 1973 से अब तक वह नहाया नहीं और उसने दाढ़ी भी नहीं बनाई है। कल्लू की सात बेटियाँ हैं और पड़ोसी कहते हैं कि बेटे की चाह में कल्लू इस तरह के टोटकों में विश्वास करता है।
जबकि कल्लू का कहना है कि देश पर किसी तरह की मुसीबत न आए इसलिए उसने इस तरह की मनौती मान रखी है। कल्लू की पत्नी इस तरह की मनौती से परेशान है। उसका कहना है कि जबसे इन्होंने नहाना छोड़ दिया है तब से हमारे यहाँ कोई रिश्तेदार और पड़ोसी नहीं आता है।