Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंट्रेस्‍ट का चुनें जॉब प्रोफाइल

हमें फॉलो करें इंट्रेस्‍ट का चुनें जॉब प्रोफाइल
- आशुतोष वर्मा

ND
भारतीय कॉर्पोरेट सेक्‍टर अब नियुक्ति प्रक्रिया को तेज कर रहा है। आप जॉब सर्च पोर्टल पर अपनी पंसद की और उस प्रोफाइल को तलाशें जिसकी मांग सबसे ज्यादा है। फिलहाल, कंपनियां नौकरी करने वालों के सामने ऐसे ऑफर रख रही हैं जिनसे दूर भागना मुश्किल है।

आपको अपनी रुचि और भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए नौकरी चुननी है। हो सकता है ज्यादा आकर्षक जॉब आगे चल कर बोरिंग हो जाए। यहां हम इस गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली नौकरियों की बात करेंगे।

बिजनेस एनालिस्ट

क्षेत्र : आईटी एवं टेलीकॉम, बीएफएसआई, आईटीईज (केपीओ/रिसर्च एसालिटिक्स), शिक्षा एवं प्रशिक्षण, मैन्युफैक्चरिंग

क्या है काम : डिजाइनिंग सिस्टम के प्रबंधन में सहयोग देना और संचालन को सरल बनाना। जानकारी जमा करना और विभिन्न संगठनात्मक प्रणालियों की दक्षता का मूल्यांकन करने के लिए अध्ययन करना। कंपनी के निवेश कार्यक्रम के लिए जानकारी की गुणवत्ता की जांच करना। सर्वे और पोल के जरिए बाजार का अध्ययन करना। संगठन में नीति निर्धारण के लिए सॉफ्टवेयर बनाकर डाटा जमा करना और उसका विश्लेषण करना।

webdunia
ND
वेतन : एंट्री लेवल पर 6 से 7 लाख रुपए सालाना (एमबीए को 12 लाख रुपए तक) और वरिष्ठ पद के लिए 35 से 40 लाख रुपए सालाना।

कॉर्पोरेट बिक्री कार्यकारी/प्रबंधक
क्षेत्र : बीएफएसआई, आईटी एंड टेलीकॉम, मैन्युफैक्चिरिंग, एफएमसीजी, मार्केटिंग

क्या है काम : चुनिंदा क्षेत्रों या बाजारों में नए कॉर्पोरेट ग्राहक बनाना। बिक्री या कारोबार लक्ष्य को हासिल करना। ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध बनाते हुए उनकी जरूरतों के मुताबिक सेवाएं मुहैया कराना। ग्राहकों से समय पर पूंजी प्राप्त करना। नए बिक्री अधिग्रहण के जरिए वार्षिक बिक्री को पूरा करना। वरिष्ठ प्रबंधन टीम को बिजनेस प्रसेंटेशन देना। बिक्री को बढ़ाने के लिए नए सुझाव देना। ग्राहकों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखना और सुविधाओं को सुनिश्चित करते रहना।

वेतन : एंट्री स्तर पर 4 से 6 लाख रुपए सालाना और वरिष्ठ पद पर 45 से 50 लाख रुपए सालाना।

webdunia
ND
खाता निदेशक या कार्यकारी
क्षेत्र : कंज्यूमर ड्यूरेबल या एफएमसीजी, विज्ञापन या इवेंट या पीआर, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस, निर्यात या आयात।

क्या है काम : नियमित खातों का प्रबंधन करना और दैनिक गतिविधियों में लेन-देन को सुनिश्चित करना। नए बिजनेस के लिए शोध करना और बैठक का संचालन करना। कार्यकारियों के दल के साथ कारोबार लक्ष्य को बनाना। ग्राहकों की सुविधाओं को सुनिश्चित करना।

वेतन : एंट्री स्तर पर 4 से 6 लाख रुपए सालाना और वरिष्ठ पद के लिए 40 से 50 लाख रुपए सालाना।

रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंजीनियर
क्षेत्र : इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट, कंसट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, पेट्रोलियम/ऑयल एंड गैस, आईटी एंड टेलीकॉम, फार्मा, ऑटो।

क्या है काम : विभिन्न इंजीनियरिंग धाराओं से संबंधित रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को अमल करना। नए उत्पादों को बनाने के लिए विभिन्न नॉलेज बैंकों से जानकारी जमा करना। कंपनी के आरएंडडी विभाग का विश्लेच्चण करना और गुणवत्ता को सुनिश्चित करना।

वेतन : एंट्री स्तर पर 5 से 7 लाख रुपए सालाना और वरिष्ठ पद के लिए 60 से 70 लाख रुपए सालाना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi