Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोवा में ज्यादातर मंत्री चुनाव हार गए

हमें फॉलो करें गोवा में ज्यादातर मंत्री चुनाव हार गए
पणजी। गोवा में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और उनके ज्यादातर मंत्री शनिवार को चुनाव हार गए हैं। पारसेकर अपनी मांद्रे विधानसभा सीट से हार गए।
 
चुनाव मैदान में जोर-आजमाइश कर रहे 8 में से 6 मंत्री हार गए। उनकी हार भाजपा के खराब प्रदर्शन की एक वजह है। भाजपा 2012 के पिछले विधानसभा चुनाव में इस तटीय राज्य में अपने बलबूते पर बहुमत हासिल कर विजयी होकर उभरी थी।
 
पारसेकर मांद्रे सीट पर 7,000 से अधिक वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार दयानंदन सोपटे से हारे। पार्टी को एक झटका यह भी लगा है कि उसके वरिष्ठ नेता और वनमंत्री राजेंद्र आर्लेकर परनेम विधानसभा सीट पर एमजीपी के मनोहर आसगांवकर के हाथों हार गए।
 
नवगठित गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भाजपा को दोहरा झटका दिया गया है, क्योंकि उसके 2 उम्मीदवारों ने निवर्तमान मंत्रिमंडल के 2 वरिष्ठ मंत्रियों को पराजित किया है। सियोलिम में जल संसाधन मंत्री दयानंद मांडरेकर को जीएफपी उम्मीदवार विनोद पायेकर ने तथा पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर को जीएफपी के जयेश सालगोंकार ने हराया।
 
राज्य के उद्योग मंत्री महादेव नाइक कांग्रेस के सुभाष शिरोडकर के हाथों शिरोडा सीट पर हार गए। चुनाव हारने वाले एक अन्य बड़े नेता एमजीपी के दीपक धवलीकर हैं जिन्हें उनकी पार्टी के भाजपा से रिश्ते तोड़ लेने के बाद चुनाव से पहले मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब की जंग जीते अमरिन्दर, जन्मदिन का मिला तोहफा