Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस जनजाति ने पहली बार किया मतदान

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस जनजाति ने पहली बार किया मतदान
, सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (15:55 IST)
पणजी। गोवा में 4 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार यहां की 'वानरमारे' जनजाति ने मतदान कर मुख्य धारा में शामिल होने की तरफ अपना कदम आगे बढ़ाया है। अब तक यह जनजाति समाज की मुख्यधारा से अलग होकर रहती आई है।
वर्षों से इस जनजाति के लोग बिना किसी दस्तावेज के गोवा के जंगलों में रहते आए हैं और अब आखिरकार उन्होंने चुनाव के दौरान शिरोडा विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
 
चुनाव में मतदान करने के साथ ही मुख्य धारा में शमिल होने के लिए इनके 2 वर्ष के लंबे संघर्ष का अंत हुआ। इस संघर्ष में इनका साथ देने वालों में कृषि विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता सचिन तेंदुलकर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सचिन शिंदे और वकील वसुधा स्वैकर तथा अन्य लोग शामिल थे।
 
यह जनजाति गोवा-कर्नाटक और महाराष्ट्र के जंगलों में बंदरों का पीछा करने और उनका शिकार करने की अपनी सदियों पुरानी परंपरा के लिए जानी जाती है और इसलिए इस जनजाति का नाम 'वानरमारे' पड़ा। अब इस जनजाति ने अपनी यह परंपरा छोड़ दी है और गोवा के संगुएम तालुका से लगे गन्ने के खेतों में काम करना शुरू कर दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूसरों के बाथरूम में झांकना बंद करें मोदी : शिवसेना