Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उनकी याद हमें आती है

Advertiesment
हमें फॉलो करें उनकी याद हमें आती है
- गोपालदास ''नीरज''

ND
मधुपुर के घनश्याम अगर कुछ पूछे हाल दु:खी गोकुल क
उनसे कहना पथिक कि अब तक उनकी याद हमें आती है

बालापन की प्रीति भुलाक
वे तो हुए महल के वासी,
जपते उनका नाम यहाँ ह
यौवन में बनकर संन्यास
सावन बिना मल्हार बीतता, फागुन बिना फाग कट जाता,
जो भी रितु आती है बृज में वह बस आँसू ही लाती है
मधुपुर के घनश्याम...

बिना दिए की दीवट जैस
सूना लगे डगर का मेला,
सुलगे जैसे गीली लकड़
सुलगे प्राण साँझ की बेला,
धूप न भाए छाँह न भाए, हँसी-खुशी कुछ नहीं सुहाए,
अर्थी जैसे गुज़रे पथ से ऐसे आयु कटी जाती है
मधुपुर के घनश्याम...

पछुआ बन लौटी पुरवाई,
टिहू-टिहू कर उठी टिटहरी,
पर न सिराई तनिक हमारे,
जीवन की जलती दोपहरी,
घर बैठूँ तो चैन न आए, बाहर जाऊँ भीड़ सताए,
इतना रोग बढ़ा है ऊधो ! कोई दवा न लग पाती है
मधुपुर के घनश्याम...

लुट जाए बारात कि जैसे...
लुटी-लुटी है हर अभिलाषा,
थका-थका तन, बुझा-बुझा मन,
मरुथल बीच पथिक ज्यों प्यासा,
दिन कटता दुर्गम पहाड़-सा जनम कैद-सी रात गुज़रती,
जीवन वहाँ रुका है आते जहाँ ख़ुशी हर शरमाती है
मधुपुर के घनश्याम...

क़लम तोड़ते बचपन बीता,
पाती लिखते गई जवानी,
लेकिन पूरी हुई न अब तक,
दो आखर की प्रेम-कहानी,
और न बिसराओ-तरसाओ, जो भी हो उत्तर भिजवाओ,
स्याही की हर बूँद कि अब शोणित की बूँद बनी जाती है
मधुपुर के घनश्याम...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi