Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीया जलता रहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीया जलता रहा
- नीर

ND
जी उठे शायद शलभ इस आस मे
रात भर रो रो, दीया जलता रहा

थक गया जब प्रार्थना का पुण्य, ल,
सो गई जब साधना होकर विफल,
जब धरा ने भी नहीं धीरज दिया,
व्यंग जब आकाश ने हँसकर किया,
आग तब पानी बनाने के लिए-
रात भर रो रो, दीया जलता रहा

जी उठे शायद शलभ इस आस मे
रात भर रो रो, दीया जलता रहा

बिजलियों का चीर पहने थी दिशा,
आँधियों के पर लगाए थी निशा,
पर्वतों की बाँह पकड़े था पवन,
सिन्धु को सिर पर उठाए था गगन,
सब रुके, पर प्रीति की अर्थी लिए,
आँसुओं का कारवाँ चलता रहा

जी उठे शायद शलभ इस आस मे
रात भर रो रो, दिया जलता रहा

काँपता तम, थरथराती लौ रही,
आग अपनी भी न जाती थी सही,
लग रहा था कल्प-सा हर एक प
बन गई थीं सिसकियाँ साँसे विकल,
पर न जाने क्यों उमर की डोर मे
प्राण बँध तिल-तिल सदा गलता रहा ?

जी उठे शायद शलभ इस आस मे
रात भर रो-रो, दीया जलता रहा

सो मरण की नींद निशि फिर-फिर जगी,
शूल के शव पर कली फिर फिर उगी,
फूल मधुपों से बिछुड़कर भी खिला,
पंथ पंथी से भटककर भी चल
पर बिछुड़ कर एक क्षण को जन्म स
आयु का यौवन सदा ढलता रहा

जी उठे शायद शलभ इस आस मे
रात भर रो रो, दीया जलता रहा

धूल का आधार हर उपवन लिए,
मृत्यु से श्रृंगार हर जीवन किए,
जो अमर है वह न धरती पर रहा,
मर्त्य का ही भार मिट्टी ने सहा,
प्रेम को अमरत्व देने को मगर,
आदमी खुद को सदा छलता रहा

जी उठे शायद शलभ इस आस मे
रात भर रो रो, दीया जलता रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi