Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धरा को उठाओ, गगन को झुकाओ

Advertiesment
हमें फॉलो करें धरा को उठाओ, गगन को झुकाओ
- नीर

ND
धरा को उठाओ, गगन को झुका

दिए से मिटेगा न मन का अँधेरा,
धरा को उठाओ, गगन को झुकाओ !

बहुत बार आई-गई यह दिवाल
मगर तम जहाँ था वहीं पर खड़ा है,
बहुत बार लौ जल-बुझी पर अभी त
कफन रात का हर चमन पर पड़ा है,
न फिर सूर्य रूठे, न फिर स्वप्न टूट
ऊषा को जगाओ, निशा को सुलाओ !
दिए से मिटेगा न मन का अँधेर
धरा को उठाओ, गगन को झुकाओ !

सृजन शांति के वास्ते है जरूर
कि हर द्वार पर रोशनी गीत गा
तभी मुक्ति का यज्ञ यह पूर्ण होगा,
कि जब प्यार तलवार से जीत जाए,
घृणा बढ़ रही है, अमा चढ़ रही है,
मनुज को जिलाओ, दनुज को मिटाओ!
दिए से मिटेगा न मन का अँधेर
धरा को उठाओ, गगन को झुकाओ !

बड़े वेगमय पंख हैं रोशनी क
न वह बंद रहती किसी के भवन में,
किया क़ैद जिसने उसे शक्ति छल स
स्वयं उड़ गया वह धुँआ बन पवन में,
न मेरा-तुम्हारा सभी का प्रहर य
इसे भी बुलाओ, उसे भी बुलाओ !
दिए से मिटेगा न मन का अँधेर
धरा को उठाओ, गगन को झुकाओ !

मगर चाहते तुम कि सारा उजाला,
रहे दास बनकर सदा को तुम्हारा,
नहीं जानते फूस के गेह में प
बुलाता सुबह किस तरह से अंगारा,
न फिर अग्नि कोई रचे रास इसस
सभी रो रहे आँसुओं को हँसाओ !
दिए से मिटेगा न मन का अँधेर
धरा को उठाओ, गगन को झुकाओ !

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi