Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्‍तराखंड लोक सेवा आयोग

इंटर कॉलेज में रि‍क्ति‍याँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
शासकीय महावि‍द्यालयों में नि‍म्‍न व्‍याख्‍याता पदों के लि‍ए नि‍र्धारि‍त प्रारूप में भारतीय नागरि‍कों से आवेदन आमंत्रि‍त कि‍ए जाते हैं:

व्‍याख्‍याता (शासकीय कन्‍या महावि‍द्यालय) : 190 पद (अनुसूचि‍त जाति‍-48, अनुसूचि‍त जनजाति‍-17, अन्‍य पि‍छड़ा वर्ग-38, अनारक्षि‍त-87)।

वेतनमान: रु. 6500-10500।

आयु सीमा: 21-35 वर्ष।

व्‍याख्‍याता (शासकीय इंटर कॉलेज) : 1214 पद (अनुसूचि‍त जाति-344, अनुसूचि‍त जनजाति‍-118, अन्‍य पि‍छड़ा वर्ग-260, अनारक्षि‍त-492)।

वेतनमान: रु. 6500-10500।

आयु सीमा: 21-35 वर्ष।

आवेदन कैसे करें- आवेदन, 100 रु. के आवेदन शुल्‍क के साथ नि‍र्धारि‍त प्रारूप में सचि‍व, लोक सेवा आयोग, उत्‍तराखंड, गुरुकुल कांगड़ी, हरि‍द्वार के पते पर 30 जून 2009 के पहले भेजें। आवेदन शुल्‍क केवल सचि‍व, लोक सेवा आयोग, उत्‍तराखंड हरि‍द्वार को देय बैंक डि‍मांड ड्राफ्ट के रूप में ही स्‍वीकार कि‍या जाएगा। आवेदन पत्र उत्‍तराखंड के नि‍र्दि‍ष्‍ट डाकघरों में उपलब्‍ध होंगे जि‍सकी कीमत 110 रु. है।

अधि‍क जानकारी के लि‍ए http://gov.ua.nic.in देखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi