भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी
अधिकारी विपणन एवं रिकवरी के पद हेतु आवदेन आमंत्रित आमंत्रित किए जाते हैं।
कुल रिक्तियाँ : 450।
आयु सीमा : 23 से 32 वर्ष के मध्य।
शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों से कृषि, वेटरनरी, मत्स्यिकी, डेयरी, कृषि इंजीनियरी, कृषि फार्मेसी आदि में स्नातक या समकक्ष।
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 जुलाई 09।
आवेदन कहाँ करें : बॉक्स नं. 7452, जोगेश्वरी (पूर्व), मुंबई-60।
विस्तृत विवरण के लिए 27 जून से 3 जुलाई 09 का "रोजगार समाचार" देखें।