प्रदेश के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित केंद्रों पर परामर्शदाता की संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित।
कुल रिक्तियाँ : 39
शैक्षणिक योग्यता : समाज कार्य/ समाज शास्त्र/ साइकोलॉजी/ मानव विज्ञान आदि में स्नातक उपाधि या समकक्ष योग्यता।
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जुलाई 08
आवेदन कहाँ करें : कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, द्वितीय तल, तिलहन संघ भवन, 1, अरेरा हिल्स, भोपाल (मप्र)
विस्तृत विवरण के लिए 30 जून से 6 जुलाई 08 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।