हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2071 का शुभारंभ
विक्रम संवत 2071 : किस ग्रह को मिला कौन सा विभाग
राजा व मंत्री चंद्र और वित्तमंत्री मंगल, जानिए अन्य मंत्रालय
31
मार्च 2014 को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2071 की शुरुआत होगी। इस नवसंवत्सर का नाम 'प्लवंग' होगा। इस दिन गुड़ी पड़वा, आर्य समाज का स्थापना दिवस और चैत्र नवरात्रि की आराधना का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिर्विदों के अनुसार इस बार वर्ष का राजा और मंत्री दोनों चन्द्र होंगे। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। वित्तमंत्री मंगल होने से राजनेताओं और विद्वानों में मतभेद का योग बनेगा। सूर्य पर कृषि मंत्री का जिम्मा होने से कृषि मिश्रित फलदायी रहेगी।