सोनिया गांधी गुजराती में बोलीं!
अहमदाबाद , शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012 (23:46 IST)
गुजरात के मतदाताओं से अपने मन के तार जोड़ने की कवायद के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को उनसे गुजराती भाषा में कहा कि वे उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट करें और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।सोनिया ने कहा- ‘मारी आप सौ णे विनती छे हाथ णा निशान पर बटन दबावी णे कांग्रेस णे उम्मीदवारों णे जंघी बहुमति थी जितादो' (मैं आप सभी से अपील करती हूं कि ‘हाथ’ के निशान वाला बटन दबाकर सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाएं)। गुजराती में सोनिया के इस भाषण पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। जब सोनिया ने गुजराती में पहले कुछ शब्द, ‘मारी आप सौ...’ बोले तो लोगों ने बहुत खुशी जाहिर की और उनका संबोधन खत्म होने तक उनकी तारीफ करते रहे। (भाषा)