Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अहमदाबाद के 1700 मतदान केंद्र संवेदनशील

हमें फॉलो करें अहमदाबाद के 1700 मतदान केंद्र संवेदनशील
अहमदाबाद , शनिवार, 15 दिसंबर 2012 (23:17 IST)
अहमदाबाद जिले के लगभग 1700 मतदान केंद्रों को चुनाव अधिकारियों ने संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया है। यहां सोमवार को मतदान होना है।

मुख्‍य जिला निर्वाचन अधिकारी विजय नेहरा ने शनिवार को कहा कि यहां के 17 विधानसभा क्षेत्रों के 1700 मतदान केंद्रों (कुल 3816 में से) संवदेनशील हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल, राज्य पुलिस और होम गार्ड समेत लगभग 15000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सही तरीके से मतदान कराने लिए 20000 चुनाव कर्मी काम पर होंगे।

नेहरा ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। हालांकि उन्होंने इन मतदान केन्द्रों के नाम नहीं बताए।

इन 1700 मतदान केंद्रों में से 147 निकोल में, 141 दस्करोई और 140 वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। वहीं दरियापुर और जमालपुर-खड़िया विधानसभा क्षेत्रों में जहां अल्पसंख्यक समुदाय की बड़ी आबादी है, वहां क्रमश: 35 और 133 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

ठक्कर बापानगर और मणिनगर विधानसभा क्षेत्रों में संवदेनशील मतदान केंद्रों की संख्या सबसे कम, 47 और 54 है। जिले की 17 सीटों के लिए 178 उम्मीदवार खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 37,04,520 है।

मणिनगर में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस की उम्मीदवार एवं निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट के बीच सीधा मुकाबला है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi