केशुभाई ने खोला मोदी के खिलाफ मोर्चा
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके पूर्ववर्ती केशुभाई पटेल ने मोर्चा खोल दिया है और राज्य भाजपा के पूर्व नेता उनके नेतृत्व में लामबंद होने वाले हैं। उनका कहना है कि गुजरात में उनके शासन से ‘अच्छा’ आपातकाल है।मोदी के प्रतिद्वंद्वी पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता, पूर्व केंद्रीय मंत्री काशीराम राणा, पूर्व गृह राज्यमंत्री गोर्धन जदाफिया और भाजपा के अन्य बागी नेताओं की बैठक आयोजित की ताकि अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा सके।मेहता ने कहा कि मोदी के शासन से आपातकाल अच्छा था। मेहता ने भाजपा छोड़कर गैर सरकारी संगठन प्रबुद्ध नागरिक शक्ति मंच का गठन कर लिया है। पिछले कुछ महीने से भाजपा के साथ चल रहे पटेल मोदी के खिलाफ मुखर रहे हैं और कई बार कहा है कि उनका समुदाय गुजरात में भयाक्रांत है। (भाषा)