गुजरात चुनाव : लोगों से भेदभाव हो रहा है- सोनिया गांधी
पाटन , सोमवार, 10 दिसंबर 2012 (14:17 IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पाटन के सिद्धपुर में चुनाव प्रचार कर रही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में लोग असुरक्षित है। सोनिया गांधी ने उत्तर गुजरात के सिद्धपुर और मध्य गुजरात के खेड़ा जिले के सेवालिया गांव की दौ रैलियों को संबोधित किया।सोनिया गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियां जनविरोधी हैं। सोनिया ने कहा कि इस बार जनता चुनाव में नरेंद्र मोदी को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में जनता के साथ भेदभाव हो रहा है।सोनिया ने कहा कि गुजरात में खा औद्योगिक घरानों को ही लाभ मिलता है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि गुजरात में 10 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। साथ ही सोनिया ने कहा कि 4.5 लाख किसानों के साथ बिजली नहीं है।मोदी शासन पर सवाल उठाते हुए सोनिया ने कहा कि आखिर क्यों 8 फीसदी लोग ही गरीबी रेखा से ऊपर हैं। इसके अलावा सोनिया ने कहा कि गुजरात में 47 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं।सोनिया ने कहा कि यदि गुजरात में कांग्रेस की सरकार आई तो पूरे राज्य का विकास होगा। साथ ही कांग्रेस सरकार जनता के कल्याण के लिए सदैव काम करेगी। सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने गुजरात को 1800 करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है।गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री मोदी थ्रीडी प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में खुद अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, नवजोत सिंह सिद्धृ प्रचार कर चुके हैं।कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभालने के लिए अब राहुल गांधी भी आगे आ रहे हैं। प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी 11 दिसंबर को साणंद, अमरेली व जामनगर में रोड शो करेंगे।इसके पहले सोनिया गांधी ने सूरत में चुनावी रैली के दौरान भाजपा सरकार के सभी वादों और दावों को खोखला बताया था। इस बयान पर पलटवार करते हुए मोदी सरकार ने कहा था कि केंद्र से मिल रहे अनुदान पर कह रहे है कि यह धन सोनिया अपने दहेज में लेकर नहीं आई हैं। (एजेंसी)