Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्विस बैंक के खातों से कब जुड़ेगा आधार कार्ड...

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्विस बैंक के खातों से कब जुड़ेगा आधार कार्ड...
, सोमवार, 6 नवंबर 2017 (13:48 IST)
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच हार्दिक पटेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया स्विस बैंक के खातों से आधार कब जुड़ेगा? 
 
सुरेन्द्रनगर की एक रैली का फोटो ट्‍वीट करते हुए पटेल ने कहा कि यह लोग मेरे साथ नहीं, मुद्दों की लड़ाई के साथ हैं। मैं सोच रहा हूं कि आधार कार्ड स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा। दरअसल, उनका मानना था कि सरकार रोजगार जैसे मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय आधार कार्ड पर ज्यादा जोर दे रही है। 
 
एक अन्य ट्‍वीट में हार्दिक ने कहा कि एक ज़माना था भाजपा सभा करती थी और कोंग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करती थी, जनता की ताक़त देखो अब कांग्रेस सभा करती है और भाजपा प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आ गई है। 
webdunia
एक और ट्‍वीट में पाटीदार ने कहा कि हमने राजनीतिक स्वंतत्रता प्राप्त कर ली है, आर्थिक स्वतंत्रता का प्रावधान संविधान में किया है, लेकिन देश में समता लानी है तो समानता रखनी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान के स्टारडम के ये हाल... सुशांत भी नहीं डरते उनसे!