नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि वह गुजरात चुनाव में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी और चुनाव में उसने अपने सहयोगी दल भाजपा को समर्थन करने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि पार्टी प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भाजपा के पक्ष में राज्य में सघन प्रचार किया है। पारंपरिक तौर पर लोजपा राज्य के कुछ सीटों पर चुनाव लड़ती रही है।
अगले महीने दो चरण में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने दलित मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास के तहत अपने प्रचार अभियान में राम विलास पासवान को भी उतारा है।
लोजपा के संसदीय बोर्ड के प्रमुख चिराग पासवान ने एक बयान में कहा कि मेरी पार्टी भाजपा को पूर्ण समर्थन देगी और कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। (भाषा)