Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणछोड़रायजी के मंदिर में राहुल गांधी, लगे मोदी-मोदी के नारे

हमें फॉलो करें रणछोड़रायजी के मंदिर में राहुल गांधी, लगे मोदी-मोदी के नारे
अहमदाबाद , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (13:14 IST)
अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में एक और बड़े मंदिर खेड़ा जिले के डाकोर स्थित रणछोड़रायजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उधर राहुल जब मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो इस दौरान कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।
 
चुनाव प्रचार की शुरुआत द्वारका के विश्व प्रसिद्ध जगत मंदिर से करने वाले राहुल ने आज डाकोर के जिस मंदिर में पूजा अर्चना की उसके आराध्य देव भगवान रणछोड़रायजी असल में भगवान द्वारकाधीश के ही स्वरूप माने जाते हैं जो किवदंती के अनुसार एक गरीब भक्त के प्रेम में डाकोर चले आये थे। यह मंदिर गुजरात समेत देश भर के लाखों भक्तों का आस्था का केंद्र माना जाता है। 
 
अब तक गुजरात में दो दर्जन से अधिक मंदिरों के दर्शन कर चुके राहुल ने भगवान रणछोड़ के दर्शन पूजन के अलावा मंदिर की परंपरा के अनुरूप ध्वज की पूजा और परिक्रमा भी की। बाद में उन्होंने पास ही भवन्स कॉलेज परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया।
 
उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार किया और यह भी दावा किया कि कल पहले चरण के चुनाव में गुजरात के लोगों ने कांग्रेस का जबरदस्त समर्थन करने का दावा करते हुए कहा कि जनता ने राज्य में नवसर्जन की शुरुआत कर दी।
 
गौरतलब है कि सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान गांधी का नाम गैर हिन्दू रजिस्टर में दर्ज होने से खासा विवाद पैदा हुआ था। उसके बाद कांग्रेस ने दावा किया था कि वह जनेऊधारी हिन्दू हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजमाता गायत्रीदेवी की संपत्ति पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला