Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म, 5 बजे तक 58.6 प्रतिशत वोटिंग (Live Updates)

हमें फॉलो करें Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म, 5 बजे तक 58.6 प्रतिशत वोटिंग (Live Updates)
, सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (17:40 IST)
Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। हालांकि वोटिंग अंतिम आंकड़ा आना बाकी है। यह दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। मतदान से जुड़े मुख्य बिंदु-

- गुजरात में दूसरे फेज का मतदान खत्म हो गया है। जो लोग अभी वोटिंग की लाइन में लगे हैं वे निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी वोट कर सकते हैं।
- अहमदाबाद में सबसे कम 53 वोटिंग।
-शाम 5 बजे तक 58.6 प्रतिशत वोटिंग। 
-सबसे ज्यादा साबरकांठा में 66 प्रतिशत मतदान।
-गुजरात में दोपहर 3 बजे तक 50.51% मतदान
-दोपहर 3 बजे तक : अहमदाबाद 44.67, खेड़ा  53.94, मेहसाणा 51.33, साबरकांठा  57.23, खेड़ा 36, महीसागर 30, छोटा उदेपुर  54.4, बनासकांठा 55.52, पाटन 50.97, पंचमहल 53.84, वडोदरा 49.69, आणंद 53.75, गांधीनगर  52.05, अलवल्ली 54.19, दाहोद 46.17 और  महीसागर में 48.54 प्रतिशत मतदान हुआ। 


-गुजरात में दोपहर 1 बजे तक 37.9 फीसदी मतदान
-अहमदाबाद 31, खेड़ा 36, मेहसाणा 35, साबरकांठा 40, खेड़ा 36, महीसागर 30, छोटा उदेपुर 38, बनासकांठा 37, पाटन 35, पंचमहल 37, वडोदरा 34, आणंद 37, गांधीनगर 36, अलवल्ली 37 प्रतिशत मतदान हुआ। 
- सुबह 11 बजे तक 19.17 प्रतिशत मतदान
-गुजरात वोटिंग : 11 बजे तक अहमदाबाद 21, खेड़ा 20, मेहसाणा 21, सावरकांठा 22, महीसागर 17, छोटा उदेपुर 23, दाहोद 17.83, पाटन 18.18, वडोदरा 18.77, आणंद 20.38, गांधीनगर 20.39, पंचमहल, बनासकांठा 21.3 फीसदी मतदान हुआ। 
- गुजरात की पूर्व मुख्‍यमंत्री और उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी किया मतदान।
-गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।
-निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय हैं।
-चुनाव में कुल 2.51 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं।
-कुल 14,975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 1.13 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
-मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।
webdunia

- प्रधानमंत्री ने साबरमती विधानसभा सीट पर डाला अपना वोट, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे
-प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर मोदी मोदी के नारे से गूंजा परिसर।
-सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, शाम 5 बजे तक होगा मतदान।
-प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9 बजे अहमदाबाद में निशान पब्लिक स्कूल रानिप में मतदान करेंगे।
-गृहमंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद में इसी स्कूल में मतदान करेंगे।
-इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपनी मां से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
-कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
-भाजपा सभी 93 सीटों पर चनुाव लड़ रही है।
-इस चरण के मुख्य उम्मीदवार हार्दिक पटेल वीरमगाम से उम्मीदवार हैं।
-अल्पेश ठाकोर गांधी नगर दक्षिण से उम्मीदवार हैं।
-जिग्नेश मेवाणी वडगाव से उम्मीदवार हैं।
-भाजापा के बागी मधू श्रीवास्तव वाघोडिया से चुनाव लड़ रहे हैं।
-नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा जेतपुर छोटा उदयपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। 
edited by chetan gaur

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat Election : प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा ने डाला वोट, व्हीलचेयर पर पहुंचीं मतदान केंद्र