फिल्म अभिनेत्री और राज्यसभा सदस्य हेमा मालिनी ने गुरुवार को एक चुनावी सभा में कहा कि नरेंद्र मोदी शासन में गुजरात आतंकवाद मुक्त राज्य रहा है।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश जैसे देश के अन्य राज्यों में आतंकवाद की कई घटनाएँ हुई हैं, लेकिन गुजरात में एक भी आतंकवादी घटना नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात का चौतरफा विकास हुआ है। अन्य राज्यों में अभी भी पानी, सड़क और बिजली जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाता है, जबकि गुजरात में चौबीस घंटे बिजली और गाँव-गाँव तक पानी की सुविधा तथा अच्छी सड़कें उपलब्ध हैं।
हेमा ने कहा कि गुजरात में 24 घंटे बिजली और किसानों को पानी उपलब्ध कराने के कारण किसानों की आय बढ़ गई है।