भाकपा ने गुरुवार को कहा कि वह शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिलकर मोदी की विवादास्पद टिप्पणी के लिए उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की माँग करेगी।
भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता ने बताया कि सोहराबुद्दीन शेख की फर्जी मुठभेड़ को सही ठहराने संबंधी मोदी की विवादास्पद टिप्पणी के चलते वह गुजरात के मुख्यमंत्री को चुनाव के अयोग्य करार देने तथा उनके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने की आयोग से माँग करेंगे।
दासगुप्ता ने कहा कि भाकपा का एक प्रतिनिधिमंडल कल चुनाव आयोग से मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी की इस टिप्पणी के बारे में वह भाजपा नेता अटलबिहारी वाजपेयी एवं लालकृष्ण आडवाणी की प्रतिक्रिया जानना चाहेंगे। दासगुप्ता ने कहा कि वह चाहते हैं कि मोदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो।
बाबरी मस्जिद विध्वंस की जाँच कर रहे लिब्राहन आयोग की समयावधि पहले भाजपा और अब कांग्रेस नीत सरकारों द्वारा बढ़ाते जाते रहने के बारे में उन्होंने बताया कि इस आयोग की समयसीमा को आगे और नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लिब्रहान आयोग को अगले वर्ष बजट सत्र तक अपनी रिपोर्ट दे देनी चाहिए।