Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में अंतिम दौर का मतदान रवि को

हमें फॉलो करें गुजरात में अंतिम दौर का मतदान रवि को
अहमदाबाद (वार्ता) , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:53 IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान होगा। भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इस चरण में राज्य के नौ जिलों में फैले 95 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को मतदान हो रहा है। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय बलों की 574 कंपनियाँ लगाई गई हैं। इन क्षेत्रों में कुल 20 हजार 544 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिन पर मतदानकर्मियों के रूप में एक लाख 23 हजार सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इन निर्वाचन क्षेत्रों पर 599 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 95 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है जबकि कांग्रेस के 92 सीटों पर उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने शेष सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 88 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा) के पाँच और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के चार उम्मीदवार मैदान में हैं।

उम्मीदवारों में सर्वाधिक संख्या निर्दलियों या छोटी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की हैं। ऐसे कुल 314 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi