गुजरात में भाजपा की नैया सफलतापूर्वक पार कराने वाले नरेन्द्र मोदी को एक करिश्माई नेता बताते हुए पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर सहित कोई बड़ी भूमिका दिए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है।
पार्टी महासचिव और गुजरात मामलों के प्रभारी अरुण जेटली ने कहा कि राजनीति किसी तरह की स्थिरता स्वीकार नहीं करती है। राजनेता व्यक्ति समय के साथ उभरते हैं। अब से दस साल बाद क्या होगा या पाँच साल बाद क्या होगा मैं नहीं जानता।
उन्होंने कहा कि जहाँ तक उन्हें (मोदी को) पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भूमिका दिए जाने का सवाल है तो नि:संदेह वह देश के अग्रणी नेताओं में से एक हैं। उनमें भरपूर करिश्मा है और उन्होंने साबित किया है। उनसे पूछा गया था कि क्या पार्टी में मोदी को राष्ट्रीय स्तर पर कोई भूमिका दी जाएगी।
जेटली ने हालाँत्रक कहा कि लेकिन अभी मैं तार्किक तौर पर सुनिश्चित हूँ कि वे गुजरात की जनता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने दूसरी बार बहुत ही सम्मानजनक जनादेश हासिल किया है इसलिए वह गुजरात की जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी अपने लिए राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ी भूमिका चाहते हैं। इसमें केंद्र में भाजपा के सत्ता में वापसी की सूरत में प्रधानमंत्री का पद भी शामिल है।
जेटली ने कहा कि गुजरात में भाजपा की जीत का सेहरा मोदी की जबर्दस्त विश्वसनीयता को जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी ने भाजपा को प्रचार में एक आवश्यक बढ़त दिलाई।
यह पूछे जाने पर कि गुजरात में क्या पार्टी का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी की नीतियों को बदल देगा, उन्होंने कहा कि एक अकेली जीत और हिमाचल प्रदेश में होने वाली संभावित जीत से कोई परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इनसे पार्टी में काफी उत्साह का संचार होगा।