सोहराबुद्दीन पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान पर मचे बवंडर के बीच गुरुवार को चुनाव आयोग ने इस मामले में तीव्र प्रतिक्रिया जातते हुए इस पर मोदी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया।
आयोग ने कहा है कि इस मामले में आगे कार्यवाही से पहले मोदी इस पर अपना जबाव आयोग को दाखिल करें। आयोग ने इसे आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन मानते हुए विचार व्यक्त किया है कि इससे वहाँ विभिन्न समुदायों के बीच व्याप्त तनाव के और बढ़ने की आशंका है।
आयोग ने कहा है कि इस मामले पर आगे कार्यवाही करने से पहले मोदी इस मामले पर अपना जवाब शनिवार सुबह ग्यारह बजे तक भेजें।