Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाजपेयी ने मोदी के लिए माँगे वोट

Advertiesment
हमें फॉलो करें वाजपेयी ने मोदी के लिए माँगे वोट
अहमदाबाद (भाषा) , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:50 IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की चुप्पी पर सवाल उठाए जाने के बाद स्थानीय अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन में भाजपा के वयोवृद्ध नेता ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी के लिए वोट देने की अपील की है।

यह विज्ञापन विधानसभा चरण के दूसरे और अंतिम दौर (16 दिसंबर) के लिए कल प्रचार खत्म होने से सिर्फ एक दिन पहले प्रकाशित कराया गया है।

तबीयत खराब होने की वजह से गुजरात चुनाव के प्रचार में हिस्सा नहीं ले रहे वाजपेयी ने जनता से कहा कि उनके पास अगले पाँच साल के लिए प्रदेश का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने का एक और अवसर है।

मोदी को सत्ता में लौटाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि मुझे इस बात का विश्वास है कि अतीत की तरह इस बार भी आप ऐसी सरकार का चुनाव करेंगे जो प्रदेश के प्रगति और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वाजपेयी ने कहा कि गुजरात ने बीते पाँच सालों में विकास की ओर बढ़े कदम उठाए हैं। उसने विकास के क्षेत्र में नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। इस विकास से समाज के सभी वर्गों से ताल्लुक रखने वाले लोगों को फायदा हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi