Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीएम था, सीएम रहूँगा-मोदी

हमें फॉलो करें सीएम था, सीएम रहूँगा-मोदी
अहमदाबाद (भाषा) , रविवार, 23 दिसंबर 2007 (12:26 IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा की निश्चित नजर आती जीत के बीच मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम हूँ, सीएम रहूँगा (मुख्यमंत्री हूँ, मुख्यमंत्री रहूँगा) का एसएमएस जारी कर रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के कटाक्ष का जवाब दे दिया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी को भाजपा ने नरेन्द्र मोदी के डर से लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

इस बीच राजनीतिक खेमों में ऐसी अटकलें जाहिर की जाने लगी थीं कि दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके मोदी गुजरात में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के बाद शायद केन्द्र की राजनीति में जाना पसंद करेंगे।

लेकिन मोदी ने आज यह एसएमएस जारी कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया। मोदी ने अपने एसएमएस में सीएम का अर्थ समझाते हुए कहा है सीएम मतलब 'कॉमन मैन'।

मोदी के इस अप्रत्याशित एसएमएस के बारे में पूछे जाने पर भाजपा संसदीय दल के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि मीडिया और कुछ राजनीतिक दलों की व्यर्थ की अटकलों पर मोदी की यह टिप्पणी है।

यह कहे जाने पर कि क्या मोदी गुजरात में अपना सिक्का जमा लेने के बाद केन्द्र की राजनीति में दबदबा बढ़ाने का प्रयास नहीं करेंगे, मल्होत्रा ने कहा कि मोदी खुद इस का जवाब दे चुके हैं। यह कहे जाने पर कि क्या पाँच वर्ष बाद भी यही स्थिति रहेगी, मल्होत्रा ने कहा कि पाँच साल अभी बहुत दूर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi