फर्जी मुठभेड़ में सोहराबुद्दीन शेख की मौत को जायज ठहराने के एक दिन बाद बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजराती हिंदुओं को आतंकवादी कहकर कांगेस उनकी तौहीन कर रही है।
गोधरा की चुनाव सभा में मोदी ने कहा गुजरात के हिंदुओं को आतंकवादी बताकर कांग्रेस महात्मा गाँधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान कर रही है।
उनका इशारा कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की ओर था। सिंह ने गुजरात में हिंदू चरमपंथ होने की बात कही थी। मोदी ने उपस्थित लोगों से पूछा कि आप हिंदू हैं तो लोगों ने कहा- हाँ, मोदी ने पूछा- क्या आप आतंकवादी हैं? लोगों ने कहा- नहीं।
भावनाओं को और उभार देते हुए मोदी ने जनता से पूछा क्या भगवान राम पैदा हुए थे? लोगों ने कहा- हाँ। फिर उन्होंने पूछा कि रामसेतु भगवान ने ही बनाया था? लोगों ने कहा-हाँ।