Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

गुजरात में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 3 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें gujarat
, सोमवार, 22 अगस्त 2022 (15:51 IST)
सुरेंद्रनगर। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सोमवार को एक मोटरसाइकल सड़क पर खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई, जिससे उस पर सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।तीनों व्यक्ति इलाके में स्थित एक फैक्टरी में अपने काम पर जा रहे थे।

पुलिस ने यह जानकारी दी। लखतार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुरेंद्रनगर-वीरमगाम राज्य राजमार्ग पर कडू गांव के पास सुबह करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्ति इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में अपने काम पर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया, तेज रफ्तार से जा रही उनकी मोटरसाइकल ट्रक से टकरा गई और तीनों की व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय फुटबॉल को गड्ढे से निकालने की कोशिश तेज, उच्च न्यायलय ने दिया यह निर्णय