Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 25 जनवरी 2025 (11:56 IST)
Muslim hotels with Hindu names: गुजरात सरकार (Gujarat Government) के अधीन वाले जीएसआरटीसी (GSRTC) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के 27 होटलों (hotels) को दिए लाइसेंस को रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई जीएसआरटीसी द्वारा हिंदू (Hindu) नाम से बसों के ठहरने का लाइसेंस लिए जाने और मुस्लिम के संचालन करने पर उठाया गया है। जीएसआरटीसी ने बाकायदा इन होटलों की सूची भी जारी कर दी है। जीएसआरटीसी ने इस मामले में 27 होटलों पर एक्शन लिया है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू नाम से लाइसेंस लेकर होटल मुस्लिमों के चलाने के खुलासे पर गुजरात सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। गुजरात सरकार के परिवहन विभाग ने ऐसे 27 होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। अब इन होटलों पर गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) की बसें नहीं रुकेंगी।
 
परिवहन विभाग की जिम्मेदारी हर्ष संघवी संभाल रहे हैं : पहले इन होटलों पर जीएसआरटीसी की बसें रुकती थीं, क्योंकि इन होटल को संचालकों ने हिंदू नाम का हवाला देकर लाइसेंस लिए थे। गुजरात सरकार के होटलों की सूची भी जारी कर दी है। गुजरात में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी हर्ष संघवी संभाल रहे हैं। हर्ष संघवी राज्य के गृह राज्यमंत्री के साथ खेलकूद मंत्री भी हैं।
 
webdunia
इन 27 होटलों की 'सर्जिकल स्ट्राइक' : जांच में खुलासा हुआ है कि पिछले 1 वर्ष में जीएसआरटीसी से हिंदू नाम का उल्लेख करके जीएसआरटीसी से होटलों ने खुद को अटैच करके लाइसेंस प्राप्त किए थे, लेकिन मौके पर इनका संचालन मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा किया जा रहा था। जीएसआरटीसी की तरफ से ऐसे होटलों की सूची भी जारी की गई है।
 
हर्ष संघवी पहले भी बतौर गृहमंत्री लव जिहाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे चुके हैं। वे पहचान छुपाकर धोखा देने वालों पर सख्त रवैया करते आए हैं। अब उनके अधीन आने वाले विभाग ने 27 होटलों पर गाज गिरा दी है। परिवहन विभाग के नियम के अनुसार राज्य में जीएसआरटीसी की बसें उन्हीं होटलों पर रुकती हैं, जो निगम से लाइसेंस प्राप्त हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश बोले, भाजपा सिर्फ एक ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है