हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है, यही वजह है कि वे अब आप के साथ नजदीकी बढ़ा रहे हैं और पार्टी के साथ गठबंधन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कल तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता यह दावा कर रहे थे कि कांग्रेस के टिकट के लिए बहुत सारे दावेदार हैं। अब शायद वे पर्याप्त संख्या भी नहीं जुटा पा रहे हैं, इसलिए वे बाहर से समर्थन मांग रहे हैं। केवल कमजोर ही बाहरी समर्थन मांगता है।
कांग्रेस और आप के करीबी सूत्रों के अनुसार, दोनों दल हरियाणा में गठबंधन पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अब तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप-कांग्रेस गठबंधन बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं और दोनों पार्टियां सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रही हैं। आप के सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 90 में से 10 सीट की मांग कर रही है जबकि कांग्रेस सिर्फ सात सीटें देने को तैयार है।
दावा किया जा रहा है कि वरिष्ठ AAP नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और कांग्रेस के के. सी. वेणुगोपाल के बीच पहले ही दो दौर की बातचीत हो चुकी है और एक दो-दिन में वे दोबारा बैठक कर सकते हैं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta