Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भजन गायक कन्हैया मित्तल का यू टर्न, कांग्रेस में नहीं होंगे शामिल

हमें फॉलो करें kanhaiya mittal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (09:16 IST)
Haryana elections : जाने माने भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कहा है कि उन्होंने संतों, महंतों और राजनेताओं से प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल होने का अपना विचार बदल दिया है। गाना गाने वाले लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज नजर आ रहे थे।
 
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सनातनियों की सुनेंगे सनातनियों को चुनेंगे। ALSO READ: हरियाणा में भाजपा ने उतारे 2 मुस्लिम प्रत्याशी, विनेश को टक्कर देंगे कैप्टन योगेश बैरागी
 
मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की अपनी योजना के बारे में कहा कि मैंने अपनी इच्छा (कांग्रेस में शामिल होने की) जाहिर की थी लेकिन लोगों ने मुझे यही प्रतिक्रिया दी कि मुझे शामिल नहीं होना चाहिए। संतों, महंतों और राजनेताओं ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए। जब भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने दखल दिया और मैंने उनसे बात की तो मैंने सोचा कि यह कदम गलत है।
 
कन्हैया हरियाणा चुनाव में भाजपा से टिकट चाहते हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी। ALSO READ: हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी सूची, अब तक 40 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
 
गौरतलब है कि मित्तल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। पार्टी ने जब टिकट नहीं दिया तो 8 सितंबर को कहा था कि वह जल्द से जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे। उनका आरोप था कि उन्होंने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा ने मेरे लिए कुछ नहीं किया। मैं हरियाणा में सेवा करना चाहता था, लेकिन BJP ने ध्यान नहीं दिया। मेरा मन कांग्रेस से जुड़ रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी सूची, अब तक 40 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान