Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुनावी सभा में बोले सैनी, BJP में कोई कलह नहीं और हम तीसरी बार बनाएंगे सरकार

'हरियाणा संकल्प यात्रा' के दूसरे चरण में राहुल गांधी पर साधा निशाना

हमें फॉलो करें चुनावी सभा में बोले सैनी, BJP में कोई कलह नहीं और हम तीसरी बार बनाएंगे सरकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (12:45 IST)
Haryana Assembly Elections: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने नारनौल (हरियाणा) में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP)में कोई अंदरूनी कलह नहीं है और उनकी पार्टी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी, क्योंकि मतदाता कांग्रेस की 'झूठ की दुकान' को स्थापित नहीं होने देंगे। सैनी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'हरियाणा संकल्प यात्रा' के दूसरे चरण से पहले कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए उनकी यात्रा को 'राजनीतिक पर्यटक' करार दिया।ALSO READ: Haryana Election : हरियाणा पहुंचे PM मोदी, बोले- कांग्रेस में हर कोई CM बनना चाह रहा, बापू और बेटा भी दावेदार
 
सैनी ने कहा कि हरियाणा में अब तक कांग्रेस का कोई भी वरिष्ठ नेता प्रचार नहीं कर रहा था और अब गांधी राजनीतिक पर्यटन पर निकल पड़े हैं। पिछले 10 साल में हमने राज्य में जो विकास किया है, उसे देखने के लिए उनका स्वागत है। हालांकि उन्हें भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में व्याप्त 'खर्ची' और 'पर्ची' को लेकर मतदाताओं के सवालों का सामना करना पड़ेगा।ALSO READ: पीएम मोदी बोले, हरियाणा में कांग्रेस के लाउडस्पीकर्स का करंट भी कमजोर
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक जनसभा को संबोधित कर हरियाणा चुनाव प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं राव इंद्रजीत सिंह और अनिल विज के शीर्ष पद के लिए दावा पेश करने के बीच पार्टी में अंदरूनी कलह की खबरों को लेकर सैनी ने कहा कि पार्टी एकजुट है।
 
सैनी को भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के पार्टी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है। उन्होंने यहां कहा कि कोई अंदरूनी कलह नहीं है, कोई गुटबाजी नहीं है, हम सब एकजुट हैं। वे (सिंह और विज) हमारे वरिष्ठ नेता हैं और हमारे चुनाव अभियान में सबसे आगे हैं। भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है, कोई भी अपनी दावेदारी पेश कर सकता है। संसदीय बोर्ड फैसला करेगा और जो भी फैसला होगा वह हम सभी को स्वीकार्य होगा। कोई लड़ाई नहीं है, कोई लड़ाई नहीं होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भड़के अमित शाह, टिप्‍पणी को बताया अत्यंत खराब और अपमानजनक