Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार, हरियाणा को बर्बाद किया, खत्म हुआ रोजगार

हमें फॉलो करें rahul gandhi in haryana

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (15:05 IST)
Rahul Gandhi in haryana : हरियाणा में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में रोजगार व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से खत्म कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि मैंने अमेरिका में युवाओं से पूछा कि क्या आप अपने परिवार से मिलते हैं?  उन्होंने कहा- राहुल जी.. हम 10 साल के लिए अपने माता-पिता, बच्चों और परिवार से नहीं मिल पाएंगे। मुझे कहा गया कि जब मैं हिंदुस्तान लौटूं तो 5 मिनट के लिए उनके परिवारों से मिलकर ये बताऊं कि वे ठीक हैं। क्योंकि फोन पर परिवार के लोग उनके सही-सलामत होने की बात पर यकीन नहीं करते।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर एक युवा गरीब है, अरबपति का बेटा नहीं है तो ना उसे बैंक से लोन मिलेगा, ना वो बिजनेस कर पाएगा, ना सेना में जा पाएगा और ना ही पब्लिक सेक्टर में जा पाएगा। कुल मिलाकर, नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं।
 
राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया। मुझे बताया गया कि हरियाणा से हजारों लोग अमेरिका आए हैं। मैंने वहां उन भाईयों से मुलाकात की और देखा कि एक छोटे से कमरे में 15-20 लोग रहने को मजबूर हैं। मैंने उनसे पूछा कि आप अमेरिका कैसे आए? उन्होंने मुझे उन देशों की लिस्ट दे दी, जिन्हें पार करते हुए वे अमेरिका आए हैं। मुझे बताया गया कि रास्ते में उनका कई खतरों से सामना हुआ और उन्हें कई बार लूटा गया। वे जंगलों और पहाड़ों को पार करते हुए अमेरिका पहुंचे। उन्होंने कई भाईयों को गिरकर मरते हुए देखा है। 
 
मैंने पूछा- इस पूरे सफर के लिए कितने का खर्च आया? मुझे बताया गया कि इस सफर के लिए 35 लाख रुपए लग गए हैं, जिसके लिए किसी ने खेत बेचे तो किसी ने ब्याज पर पैसे उधार लिए। मैंने फिर पूछा- इतने पैसे में तो आप हरियाणा में ही बिजनेस चला सकते थे। ये सुनकर वे हंसने लगे और कहा कि अगर हमने हरियाणा में 50 लाख रुपए बिजनेस में लगाए होते तो बिजनेस फेल हो जाता। उन्होंने मुझे कहा- राहुल जी.. आज हरियाणा में हमारे जैसे लोगों के लिए कुछ नहीं बचा है। ये बात सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। 
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी बोले, हरियाणा में कांग्रेस के लाउडस्पीकर्स का करंट भी कमजोर