चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश बीच सीमा विवाद जल्द समाप्त होगा। हरियाणा सरकार 5 राज्यों से लगती सीमा पर सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर स्टेट बाउंड्री तय करेगी। इससे उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा पर जमीन विवाद भी खत्म हो सकेगा।
बजट सत्र के बीच सदन में राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि खरखौदा आईएमटी का कार्य तेजी से जारी है। इसमें मारुति कंपनी ने 800 एकड़ जमीन के लिए आवदेन किया है।
साथ ही सुजुकी मोटरसाइकल कंपनी ने अपना प्लांट लगाने के लिए 100 एकड़ जमीन के लिए हरियाणा सरकार को आवेदन दिया है। इस प्रपोजल को तकनीकी कमेटी अंतिम रूप रूप दे रही है।
उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि सरकार पिछले 2 साल से खरखौदा आईएमटी खरखौदा को विकसित करने में जुटी है। इस आईएमटी सेक्टर से जोड़ने वाली एक सड़क का 37 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। वर्ष 2023 में आईएमटी खरखौदा विकसित हो जाएगा।