Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरी चाय, सिगरेट की लत छुड़ाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें हेल्थ टिप्स

वार्ता

FILE
हरी चाय के गुणकारी तत्वों पर हुए नए शोधों से पता चला है कि यह धूम्रपान करने वाले लोगों के लिए भी खासी लाभदायक है और इसके सेवन से धूम्रपान करने की लत धीरे-धीरे छूटती जाती है।

मालाबार कैंसर सेंटर के सामुदायिक ओंकोलाजी विभाग के प्राध्यापक फ्लिप ने बताया - चीन में हुए एक नए शोध से पता चलता है कि हरी चाय में पाया जाने वाला एल थियानिन नामक अमीनो एसिड तनाव से मुक्ति दिलाने में अत्यंत कारगर है। डॉ. फ्लिप ने कहा कि धूम्रपान करने की तलब लगने पर अगर कोई व्यक्ति हरी चाय का सेवन करता है तो उससे भी उसे वैसी ही राहत का अहसास होता है जैसा सिगरेट या बीड़ी पीने से होता है1

कोचीन के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. थामस वर्गीज ने कहा कि धूम्रपान छोडने के बाद हरी चाय का सेवन फेफड़ों को पहुंचे नुकसान से उबरने में मदद करता है और इससे फेफड़ों का कैंसर होने की आशंका भी कम हो जाती है1 उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों की प्रतिरोधक क्षमता भी बेहद कम हो जाती है और उनमें विटामीन सी और ई, कैल्शियम, फ्लोट, ओमेगा.03 फैटी एसिड इत्यादि का भी अभाव हो जाने से कैंसर होने की अधिक आशंका रहती है1 हरी चाय में मौजूद एंटी आक्सीडेंट शरीर के आक्सीडेंट-एंटी आक्सीडेंट संतुलन को बनाए रखने में कारगर रहते हैं1

webdunia
FILE
साइंस चाइना लाइफ् साइंसेज नामक इस जर्नल में प्रकाशित हुए इस शोध में दो चिकित्सकीय परीक्षणों को आधार बनाकर हरी चाय के गुणकारी प्रभावों की जानकारी दी गई1 पहले परीक्षण में 70 स्वस्थ धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को हरी चाय के अवयवों से तैयार सिगरेट का सेवन करने को कहा गया1

लगभग दो महीनों तक हरी चाय के अवयवों का सेवन करने के बाद इन व्यक्तियों की सिगरेट पीने की लत में 43.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई और 31.7 फीसदी लोगों ने सिगरेट पीना तक छोड़ दिया।

दूसरे परीक्षण में उन 59 लोगों को चुना गया जो लंबे वक्त से सिगरेट पी रहे थे और उन्हें धूम्रपान करने की अधिक तलब महसूस होती थी1 परीक्षण के पहले महीने के अंदर इनकी सिगरेट पीने की लत में 48 फीसदी दूसरे महीने में 83 फीसदी और तीसरे महीने में 91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई1

इंग्लैंड और स्पेन में हुए अन्य शोधों में बताया गया है कि हरी चाय में पाया जाने वाला यौगिक 'ईजीसीजी' कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा 'मैथोट्रेक्सेट' से काफी समानता रखता है और कैंसर कोशिकाओं की बढ़त पर लगाम लगा सकता है1 यह शरीर में पाए जाने वाले एंजाइम 'डिहाइड्रोफ्लोएट रेड्यूक्टेस' के साथ मिलकर कैंसर कोशिकाओं की बढ़त पर लगाम लगाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi