Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब निकलें नौतपा में घर से बाहर, तो बरतें 10 जरूरी सावधानियां

हमें फॉलो करें 10 health precautions for nautapa
नौतपा के दिनों की गर्मी इतनी तीखी होती है कि चाहे आप घर के अंदर हो या बाहर, ये आपको बेचैन करने के लिए काफी है। इन दिनों वैसे तो शायद ही किसी का घर से बाहर निकलने का मन करता है, लेकिन पूरे दिन घर के अंदर रहना भी संभव नहीं है क्योंकि कई कामों से आपको बाहर तो जाना ही पड़ सकता हैं। नौतपा में घर से बाहर जाने से पहले आपको कुछ जरूरी सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए, आइए जानते हैं उन्हीं के बारे में -  
 
1 किसी भी स्थिति में बगैर कुछ खाए घर से न निकलें।
 
2 खुले शरीर बाहर न निकलें, टोपी पहने, कानों को ढंककर रखें और आंखों पर धूप का चश्मा जरूर लगाएं ।
 
3 एसी से निकलते ही एकदम धूप या गर्मी में न जाएं।
 
4 ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। जिससे पसीना आकर शरीर का तापमान नियमित निर्धारित हो सके तथा शरीर में जल की कमी न हो।
 
5 प्रतिदिन प्याज खाएं और साथ में भी रखें।
 
6 अधिक गर्मी में मौसमी फल, फलों का रस, दही, मठ्ठा, जीरा छाछ, जलजीरा, लस्सी, आम का पना पिएं या आम की चटनी खाएं।
 
7 हल्का व शीघ्र पचने वाला भोजन करें।
 
8 नरम, मुलायम, सूती कपड़े पहनें जिससे हवा और कपड़े शरीर के पसीने को सोखते रहे।
 
9 तली हुई या मसालेदार चीज़ों से दूर रहें, यह आपका पेट खराब कर सकती हैं।
 
10. इन सब के अलावा समय समय पर आवश्यकता के अनुसार ग्लुकोज का सेवन करते रहे और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल अनावश्यक न करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मई माह के बारे में यह 5 खास बातें जानिए