Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान, अगर आप भी ज्यादा ईयरफोन इस्तेमाल करते हैं तो हो सकती हैं ये परेशानियां

हमें फॉलो करें सावधान, अगर आप भी ज्यादा ईयरफोन इस्तेमाल करते हैं तो हो सकती हैं ये परेशानियां
इन दिनों युवा से लेकर बड़े भी किसी से फोन पर बातें करते हुए, गाना सुनते हुए या मोबाइल पर विडियो आदि देखते हुए ईयरफोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग दिन का आधे से ज्यादा हिस्सा कान में ईयरफोन लगाकर ही बिता देते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि ज्यादा देर तक कान में ईयरफोन लगाना कान की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है -
 
1 दिमाग पर डालता है नकारात्मक असर -
 
अत्यधिक ईयरफोन के इस्तेमाल पर उनसे निकलने वाली इल्क्ट्रोमौग्नेटिक वेव्स, कान के साथ-साथ दिमाग पर भी असर डालती है। जिससे दिमाग की कार्यशैली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 
 
2 कान के इन्फेक्शन की आशंका बढ़ती है -
 
अत्यधिक ईयरफोन इस्तेमाल करते हुए, वे पूरे समय ईयर कैनाल के पास में लगे रहते हैं, जिससे कान में हवा का प्रवाह बहुत देर तक रुका रहता है, जिसकी वजह से कान में इन्फेक्शन होने की आशंका बढ़ जाती है।
 
3 सुन्न हो सकते हैं कान -
 
अत्यधिक ईयरफोन के इस्तेमाल से सुनने की क्षमता पर नकारात्म्क असर पड़ता है। कई बार कान सुन्न पड़ जाते हैं, और कुछ वक्त तक सब साफ सुनाई नहीं देता है। शुरुआत में ये समस्या छोटी लग सकती है लेकिन आगे चल कर ये बड़ा स्वरूप ले लेती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मियों में वजन घटाने के लिए रामबाण है तरबूज, जानिए कैसे