Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगर आप भी दिनभर पहने रहते हैं तंग मोजे, तो हो सकती हैं ये समस्याएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें अगर आप भी दिनभर पहने रहते हैं तंग मोजे, तो हो सकती हैं ये समस्याएं
छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक मोजे जरूर पहनते है। बच्चे चाहे केवल स्कूल के कुछ घंटों में ही उन्हें पहनते हो, लेकिन कई बार बड़ों को खासकर ऑफिस जाने वाले पुरुषों को लगभग पूरा दिन ही मोजे पहनने पड़ते है। अगर आप भी पूरा दिन मोजे पहने रहते हैं, वो भी बहुत ही तंग तो जान लीजिए इससे कौन सी समस्याएं हो सकती है -
 
1 अधिक तंग मोजे पहनने पर आपको पैरों में सूजन आ सकती है साथ ही रक्तसंचार तीव्र होने से बेचैनी और शरीर में अचानक अत्यधिक गर्मी लगने जैसी समस्याएं हो सकती है।
 
2 अगर आप लंबे समय तक तंग मोजे पहन कर रखते हैं, तो पैरों में अकड़न हो सकती है और एड़ी व पंजे वाला हिस्सा सुन्न पड़ सकता है।
 
3 पैरों में पसीना निकलने के साथ ही नमी पैदा होने से फंगल इंफेक्शन की समस्या पैदा हो सकती है, जिससे पैरों की त्वचा खराब हो सकती है।
 
4 तंग मोजे पहनने की आदत आपको वेरिकोज वेन्स की समस्या का शिकार बना सकती है। इतना ही नहीं, अगर आपको यह समस्या पहले से है, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।
 
5 इसके अलावा तंग मोजे पहनने से पैरों पर निशान बन जाना, खुजली और जलन होना भी आम समस्या है।
 
6 गर्मियों में घंटों तक तंग मोजे पहनने से, पैरों में पसीना आना से उनमें बदबू आना भी आम समस्या है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठंड में मालिश करना क्यों जरूरी है, जानिए सही तरीका और फायदे