Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीलिया (Jaundice) से बचाव के लिए बरतें 7 जरूरी सावधानियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीलिया (Jaundice) से बचाव के लिए बरतें 7 जरूरी सावधानियां
पीलिया को जॉन्ड‍िस भी कहा जाता है। इस रोग का प्रमुख कारण पाचन तंत्र का कमजोर हो जाना है। खून की कमी के साथ कमजोरी और शरीर का पीला पड़ जाना इस रोग का प्रमुख लक्षण है। इससे बचने के लिए ये सावधानियों को याद रखना जरूरी है - 
 
1 खाना बनाने, परोसने, खाने के पहले, बाद में और शौच जाने के बाद हाथ साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए।
 
2 भोजन अलमारी में या ढक्कन से ढंककर रखना चाहिए, ताकि मक्खियों व धूल से बचाया जा सके।
 
3 ताजा व शुद्ध गर्म भोजन करें। दूध व पानी उबालकर काम में लें।

ALSO READ: बीमारी से रहना है दूर तो करें जीभ की भी सफाई, जानिए 5 तरीके
 
4 पीने के लिए पानी नल, हैंडपंप या आदर्श कुओं से ही लें। नगरीय निकायों द्वारा शुद्ध किया पानी भी ठीक है। 
 
5 गंदे, सड़े, गले व कटे हुए फल नहीं खाएं। धूल में पड़ी या खुले हुए बाजार के पदार्थ न खाएं।  स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करें। 
 
6 रोगी बच्चों की नियमित डॉक्टर से जांच कराएं। जब तक वे पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं उन्हें स्कूल या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर न जाने दें।

 
7 इंजेक्शन लगाते समय सिरिन्ज व नीडिल को 20 मिनट तक उबाल लें या डिस्पोजेबल सिरिंज का उपयोग करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रावण रचित शिव ताण्डव स्तोत्र : जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले