Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान, जिम में पहुंचकर कभी न करें ये 5 गलतियां

हमें फॉलो करें सावधान, जिम में पहुंचकर कभी न करें ये 5 गलतियां
कई लोग फिट रहने के लिए जिम तो बड़े शौक से जाना शुरू करते हैं लेकिन जिम जाने के दौरान वे कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। कहीं आप भी तो ये गलतियां नहीं कर रहे? नीचे बताई गई 5 गलतियों को जानने के बाद आप खुद ही समझ जाएंगे कि आप इनमें से कौन सी गलती कर रहे हैं जिन्हें आपको तुरंत ही बंद कर देना चाहिए।
 
1. मेकअप- जिम जाते वक्त अगर आप चेहरे पर मेकअप की मोटी परत लगाकर जाते हैं, तो यह आदत त्वचा के लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसा करने से एक्सरसाइ के दौरान त्वचा से निकलने वाला सीबम और पसीना आपकी त्वचा के रोमछि‍द्रों से सही तरीके से बाहर नहीं आ पाता, जो बाद में मुहांसे या त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है।
 
2. डि‍ओडरेंट- अगर जिम जाते वक्त आप एंटीपर्सपिरेंट रोल ऑन या डिओडरेंट का प्रयोग करते हैं, तो यह आपके रोमछिद्रों को बंद कर पसीने द्वारा अवांछि‍त तत्वों को बाहर करने में अवरोध पैदा कर सकता है।
 
3. बालों को बांधना- यदि आप एक्सरसाइज के दौरान बालों को बहुत कसकर बांधते हैं या फिर जूड़ा बनाते हैं तो यह आपको एक्सरसाइज करने में परेशानी तो पैदा करेगा ही, अधि‍क खिंचाव से बाल कमजोर भी होंगे।
 
4. बालों को खुला छोड़ना- एक्सरसाइज के दौरान बालों में पसीना आना आम बात है जो बैक्टीरिया पैदा कर सकते हैं। अगर आप बालों को खुला छोड़ रहे हैं तो कोशि‍श करें कि बाल चेहरे पर न आए। इससे आपकी त्वचा बैक्टीरिया के सीधे संपर्क में आने से बचेगी।
 
5. एक्सरसाइज के दौरान चेहरे को छूना या त्वचा पर हाथ रगड़ना आपकी त्वचा के लिए बेहद खतरनाक है। जिन हाथों से आप एक्सरसाइज मशीनों को छूते हैं उनमें काफी बैक्टीरिया होते हैं जो आपकी त्वचा पर मुहांसे, खुजली और अन्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आप जानते हैं कितना पुराना है करवा चौथ का व्रत, कैसे हुई इसकी शुरुआत