Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लौकी के छिलके : फायदे जानेंगे तो फेंकेंगे नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें लौकी के छिलके : फायदे जानेंगे तो फेंकेंगे नहीं
louki ke chilke
 
लौकी की सब्जी चाहे आपको खाने में पसंद नहीं हो, लेकिन इसके छिलके में सेहत और सौन्दर्य समस्याओं से राहत देने वाले गुण मौजूद होते हैं, उन्हें जानने के बाद जब भी आप बाजार जाएंगे, लौकी जरूर खरीद कर लाएंगे। आइए, जानते हैं लौकी के छिलके में कौन से 3 औषधीय गुण होते है-
 
1 सनबर्न या टैनिंग- आपको यह जानकर हैरानी होगी, लेकिन लौकी के छिलके का प्रयोग धूप से झुलसी एवं काली हो चुकी त्वचा के लिए बेहद फायदमंद साबित हो सकता है। इसके लिए बस इन छिलकों का पेस्ट बनाना है, और त्वचा पर लगाकर रखना है और फिर धो लेना है।
 
2 गर्माहट व जलन- अधिक गर्मी के कारण त्वचा एवं पैर के तलवों में जलन होने लगती है, जिससे बचने के लिए लौकी के छिलकों का प्रयोग किया जा सकता है। इन छिलकों को त्वचा पर रगड़ने से राहत मिलती है।
 
3 बवासीर- बवासीर या पाइल्स की समस्या होने पर भी लौकी के छिलके फायदेमंद है। इन छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और इसे रोजाना ठंडे पानी के साथ दिन में दो बार सेवन करें। जल्द राहत मिलेगी।

4 दस्त- दस्त की समस्या में निजात दिलाने में भी लौकी के छिलके बड़ी अहम भूमिका निभाते हैं।
 
5 कब्‍ज और गैस- लौकी के छिलके में भरपूर मात्रा में फाइबर और आवश्‍य‍क तत्‍व पाए जाते हैं। यह कब्‍ज, गैस की समस्‍या को भी दूर करता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंगन में नारियल का पेड़ क्या सुख देता है, जानिए