गर्मियों में बर्फ हम सबको अच्छी लगती है। लेकिन ठंडी रसीली बर्फ के कुछ और भी प्रयोग हैं जो हममें से बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं। आइए आपको बताते हैं ...
कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें। दवाई कड़वी नहीं लगेंगी।
अगर उल्टियाँ बंद नहीं हो रही हो तो बर्फ को चूसने से फायदा होगा।
शरीर के किसी भाग का खून बहना बंद ना हो तो उस पर बर्फ लगाने से खून तुरंत बंद हो जाता है।
फांस चुभने पर बर्फ लगाकर उतना हिस्सा सुन्न कर लें, कांटा या फांस आसानी से निकल जाएगी।
पैर की एडियों में तीखा दर्द हो तो बर्फ की क्यूब मलने से आराम मिलेगा। अधिक खाने की वजह से अजीर्ण हो रहा हो तो बर्फ खाएं, खाना शीघ्र पच जाएगा।