Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुलासा : इस छोटे से फल में है एंटी एजिंग गुण, इसका ज्यूस पीने से आप बने रहेंगे सदा जवान और खूबसूरत

हमें फॉलो करें खुलासा : इस छोटे से फल में है एंटी एजिंग गुण, इसका ज्यूस पीने से आप बने रहेंगे सदा जवान और खूबसूरत
शहतूत का जूस : रखे जवां-जवां 
 
क्या आप झुर्रियों से परेशान हैं तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं। इसके लिए शहतूत का जूस पीजिए। आपका चेहरा खूबसूरत हो जाएगा। अमेरिका के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया है कि शहतूत में एंटी एज यानी उम्र को रोकने वाला गुण होता है। साथ ही यह त्वचा को जवानी की तरह ताजगी भरी बना देता है और झुर्रियों को चेहरे से गायब कर देता है। 
 
शहतूत में दूसरे लाभदायक फलों की तुलना में 79 प्रतिशत ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। 
 
शहतूत में रेजवर्टेरोल पाया जाता है जिसमें स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने वाला गुण पाया जाता है। रेजवर्टेरोल का उपयोग रेड वाइन में किया जाता है। शोधकर्ताओं ने शहतूत में ऐसे कई लाभदायक गुणों को खोजा है जो कई बीमारियों में भी वरदान साबित हो सकते हैं। 
 
शहतूत में ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे आंखों की गड़बड़ी ठीक हो सकती है। यहां तक कि लंग कैंसर का जोखिम कम हो सकता है और कोलोन और प्रोस्टेट कैंसर से बचा जा सकता है। रेजवर्टेरोल के बारे में माना जाता है कि यह शरीर में फैले प्रदूषण को साफ करता है और संक्रमित चीजों को बाहर निकालता है। शहतूत के जूस में एंटीऑक्सीडेंट संतरे से दोगुना होता है। 
 
अध्ययन में यह पाया गया कि शहतूत बालों में भी सुंदरता लाता है। परीक्षण के दौरान देखा गया कि शहतूत में दूसरे लाभदायक फलों की तुलना में 79 प्रतिशत ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बरसात का मौसम पैरों के लिए मुश्किलें ले आता है, जानिए इस मौसम में पैरों को तारोताजा और निरोगी रखने के 6 टिप्स