Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बोटोक्स से होगा हर बीमारी का इलाज

बोटोक्स ऐसा ड्रग हो गया है जिससे हर बीमारी का इलाज हो गया है संभव।

Advertiesment
हमें फॉलो करें botox
डिप्रेशन, दिल के रोग, माइग्रेन (सिर दर्द), पीठ में दर्द, हाथ में पसीना, मुंह में लार, सेक्स रोग और पूरे 793 तरह की बीमारियों का शर्तिया इलाज बन चुना है बोटोक्स। कभी सिर्फ लंबे समय तक खूबसूरती बनाए रखने वाले लोगों की चाहत में शुमार, बोटोक्स एक ऐसे रूप में खुद को स्थापित कर राह है जो हर किसी के स्वास्थ्य को ठीक कर सकता है। ऐसी बीमारियों की लिस्ट लंबी है जो बोटोक्स के इस्तेमाल से ठीक की जा रही हैं।


 


 टाइम मैग्जीन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक हाल के थेरेपी सेशन में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साइकियाट्री के प्रोफेसर डॉक्टर नोर्मन रोजेंथाल के एक रेग्यूलर मरीज ने उनके सामने आत्महत्या करने की इच्छा जाहिर की। यह मरीज एंटीडिप्रेसेंट दवाईयां ले रहा था और उनके पास अक्सर आता था बावजूद इसके उसके जीने की इच्छा खत्म हो चुकी थी। रोजेंथाल ने इस मरीज़ को बोटोक्स की सलाह दी।
 
उन्होंने अपने असिस्टेंट डॉक्टर इरिन फिंजी के साथ मिलकर एक स्टडी भी पब्लिश की जिसके अनुसार अधिक डिप्रेशन से गुजर रहे लोगों को जब बोटोक्स दिए गए तो छह हफ्तों के बाद उनके बीमारी के लक्षणों में कमी दर्ज की गई। फिर भी रोजेंथाल कहते हैं कि यह फिलहाल एक तरीका ही है जिस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया गया है। इसे यूएस के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने भी मान्यता नहीं दी है। 
 
क्या है बोटोक्स? 
 
बोटोक्स एक बैक्टेरियम, जिसे क्लोस्ट्रिडियम बोटुलिनम कहा जाता है, से मिलता है। यह अगर खाया जाए तो गंभीर फूड पॉइज़निंग कर सकता है। जब इसे इंजेक्शन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, यह हल्का जहर फैलता है जिससे नर्व्स और मसल्स के बीच एक किस्म की सीमा बन जाती है। 
 
बोटोक्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? 
 
जितनी जानकारी प्राप्त है उसके मुताबिक इसका खास इस्तेमाल चेहरे की झुरियों को मिटाने के लिए किया जाता है। बोटोक्स को इस काम के लिए एफडीए की अनुमति प्राप्त है। इसके अलावा, बोटोक्स ड्रग से नॉन-कॉस्मेटिक समस्याओं के इलाज के रूप में भारी रेवेन्यू मिलने लगा है। 
 
एफडीए (यूएस के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने क्यों दी मान्यता? 
 
कई गंभीर क्लीनिक रिसर्च के बाद ही एफडीए ने बोटोक्स को सुरक्षित और प्रभावी करार दिया। इसका इस्तेमाल तिरछी आंखों, गर्दन में झटका होने पर पैदा हुई तकलीफ, हथेली में पसीना आने की गंभीर समस्या, बगल में पसीना आने की गंभीर समस्या, लंबे समय का माइग्रेन, अधिक पेशाब आना और चेहरे की झुरियों को हटाने के लिए खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इन समस्याओं के इलाज के लिए बोटोक्स के इस्तेमाल की अनुमति एफडीए ने दी है। इसके अलावा, बोटोक्स का इस्तेमाल कई अन्य समस्याओं के लिए बिना एफडीए की मान्यता के किया जाता है। इस दशा में आमतौर पर बोटोक्स अन्य दवाओं में मिला हुआ होता है। 
 
ऑफ-लेबल बोटोक्स का इस्तेमाल? 
 
बोटोक्स का बिना एफडीए की मान्यता के भी उपयोग डॉक्टरों द्वारा किया जाता है। एक बार किसी ड्रग को एफडीए की मान्यता प्राप्त हो जाती है तो डॉक्टर इसका इस्तेमाल अन्य परेशानियों के समाधान के लिए करने लगते हैं। बहुत अधिक ठंडे हाथ, पीठ में दर्द, होठों में डिफेक्ट होने पर, दर्दभरा सेक्स, डिप्रेशन, प्रीमिच्योर इजेक्यूलेशन, मुंह में लार अधिक बनना, दांत किटकिटाना, पार्किंसंस डिज़ीज (जिसमें चलने फिरने में कंट्रोल कम हो जाता है और इसी तरह अन्य लक्षण) जैसी तकलीफें बिना एफडीए के अनुमति के भी बोटोक्स के इलाज से ठीक की जाती हैं।
 
बोटोक्स के संभावित दुष्प्रभाव? 
 
सामान्यतौर पर बोटोक्स इंजेक्शन को सुरक्षित माना जाता है। फिर भी इसके कुछ संभावित दुष्परिणाम हैं। दर्द, सूजन, निशान जहां इंजेक्शन लगाया गया हो। सिरदर्द, बुखार जैसे लक्षण, पलकों या भोंहों में गड़बड़, लार बनना, स्माइल खराब होना, आंखों का सूखना या अधिक आंसू आना। यह बहुत ही कम संभव है कि बोटोक्स के इस्तेमाल के बाद शरीर के अन्य हिस्सों में समस्या उभरे। कुछ केस में सारे शरीर में कमजोरी, देखने में समस्या, बोलने या निगलने में दिक्कत, सांस लेने में परेशानी, पेशाब पर नियंत्रण न होना जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। सामान्यतौर पर गर्भवती स्त्रियों और दूध पिलाने वाली मांओं को बोटोक्स नहीं लेने की सलाह दी जाती है। 
 
क्या बीमा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जिम्मेदार है? 
 
झुरियों (रिंकल्स) के लिए नहीं। कुछ कंपनियां इसे एफडीए की मान्यता वालीं दवाईयों में होने पर इसके भुगतान के लिए तैयार होती हैं, अगर अन्य थेरेपी सफल न होने पर इन्हें दिया गया हो। 
 
इस पर होने वाला व्यय? 
 
इसके हर एक इंजेक्शन की कीमत 350 डॉलर से 500 डॉलर के बीच होती है। अधिकतर इलाज में कई इंजेक्शन दिए जाना जरूरी है। 
 
क्या यह सुरक्षित है?
 
एफडीए ने निश्चित किया है कि बोटोक्स के प्रयोग वाली सभी दवाईयों के बॉक्स पर मोटे अक्षरों में एक वार्निंग लिखी जाए। ऐसी सूचना जो इसके नुकसान का अंदेशा व्यक्त करे परंतु अधिकतर एक्सपर्ट मानते हैं कि यह सुरक्षित है जब इसका सही इस्तेमाल किया जाए। फिर भी कई केसों में बहुत भयंकर साइड इफेक्ट की जानकारी मिली है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिलीपींस की 'सोशल मीडिया आर्मी'