Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्राउन राइस के क्या फायदे हैं?

हमें फॉलो करें ब्राउन राइस के क्या फायदे हैं?
brown rice
जो लोग चावल से परहेज करते हैं और हेल्दी डाइट और व वजन कम करने में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए ब्राउन राइस एक बेहतरीन विकल्प है। कैलोरी कम होने के साथ-साथ इसके और भी कुछ फायदे हैं। जानिए इसके फायदे...
 
1  वजन कम - वजन कम करना चाहते हैं, और चावल से दूर नहीं रह सकते, तो सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस को भोजन में शामिल करें। कुछ ही समय में आप वजन में कमी महसूस करेंगे।
 
2 डायबिटीज - सामान्यत: चावल में शर्करा की मात्रा अधिक होती है, जिसके कारण डायबिटीज के रोगी इससे दूरी बनाए रखते हैं। लेकिन ब्राउन राइस के सेवन से रक्त में शर्करा का स्तर नहीं बढ़ता। इसलिए यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।
 
3 हृदय रोग - हार्टअटैक या हृदय के अन्य रोग, ज्यादातर हृदय की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल के जमाव के कारण होते हैं। ऐसे में ब्राउन राइस का सेवन इससे बचाकर आपके हृदय की भी रक्षा करता है। 
 
4 हड्ड‍ियां - मैग्नीशियम व कैल्श‍ियम से भरपूर होने के कारण ब्राउन राइस, हड्ड‍ियों को मजबूत करने के लिए बेहद फायदेमंद है। सफेछ चावल की अपेक्षा यह सेहत के कई फायदे देता है।
 
कोलेस्ट्रॉल - ब्राउन राइस खाने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और अनचाहे फैट को शरीर के आंतरिक भागों में जमने से रोकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्योति जैन की कृतियां 'चुस्कियाँ व गोदभराई' का विमोचन संपन्न