Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीएफएल बल्ब का खतरा, जानकर होश उड़ जाएंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीएफएल बल्ब का खतरा, जानकर होश उड़ जाएंगे
अगर आप भी बिजली की खपत कम करने के लिए सीएफएल बल्ब का प्रयोग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। सीएफएल के जिन गंभीर खतरों को हम बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां, भले ही यह बल्ब बिजली बचाने के लिए फायदेमंद हो लेकिन इसमें मौजूद पारा आपकी सोच से भी कई गुना अधिक हानिकारक साबित हो सकता है।
सीएफएल बल्ब के अंदर मौजूद पारे की जरा सी मात्रा भी आपके शरीर में पहुंचने पर, आपको आईसीयू में पहुंचा सकती है। इतना ही नहीं पारे के प्रभाव से किसी व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको सीएफएल के इस्तेमाल में कुछ जरूरी सावधानियां रखना बेहद जरूरी है। खास तौर से सीएफएल के टूट जाने पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान - 

1 सीएफएल के टूट जाने पर उससे दूर हो जाएं और तुरंत कमरे से बाहर निकल जाएं। बाहर निकलते वक्त कमरे का पंखा, कूलर या एसी बंद कर दें ताकि पारा व उसका प्रभाव न फैलने पाए।
webdunia
 
2 पंद्रह से 20 मिनट इंतजार करें उसके बाद कमरे में बिखरे कांच के टुकड़ों को साफ करें। सफाई करते समय अपने मुंह पर कपड़ा बांध लें और हाथ में दस्तानें जरूर पहनें।

3 कांच के टुकड़ों को गलती से भी हाथ न लगाएं। इन टुकड़ों को समेटने के लिए झाड़ू का इस्जतेमाल बिल्कुल न करें। ऐसा करने पर पारा फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
webdunia
 
सफाई के बाद बचे हुए कांच के बारीक कणों को टेप की सहायता से चिपकाकर साफ करें और कचरा फेंकने के बाद एंटीसेप्ट‍िक साबुन से हाथों को धोएं। पूरी जगह पर बाद में पोंछा जरूर लगाएं। 
 
 
5 सीएफएल को बदलते समय भी हमेशा सावधानी रखें। जब भी बल्ब को बदलना हो, कुछ देर रुक कर उसे ठंडा होने दें उसके बाद ही बदलें। तुरंत बदलना आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसे बनाएं चटखारेदार आम-चने का अचार, पढ़ें सरल विधि...