Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

corona time में खुश रहना आपका अधिकार है... आजमाएं सरल टिप्स

हमें फॉलो करें corona time में खुश रहना आपका अधिकार है... आजमाएं सरल टिप्स
corona time में प्रत्येक व्यक्ति के पास या तो अतिरिक्त कार्य है या फिर कोई काम नहीं है... ‍किसी के पास काम को समय पर पूरा करने का प्रेशर भी है। corona time में मानसिक तनाव होना सामान्य बात है। तनाव जीवन का नाश करता है, इससे दूर ही रहें तो अच्छा है। तनाव दूर करने के लिए कुछ आसान उपाय हम आपको बता रहे हैं, आप उन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
* सूर्योदय से पहले उठें, घूमने जाएं, हल्का व्यायाम या योग करें। 
* प्रातःकाल व सोते समय 15 मिनट ईश्वर का ध्यान करें। 
* स्वयं को जानें, अपनी प्रतिभा, क्षमता व सीमाओं को पहचानें। 
* हमेशा सकारात्मक चिंतन करें। नकारात्मक सोच से ऊर्जा नष्ट होती है। 
* जो है, उस पर संतोष करें व कर्म करने में पूर्ण विश्वास रखें। 
* उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ काम करें। व्यवस्थित दिनचर्या की आदत डालें। 
* सदैव वर्तमान में जीएं, भूत व भविष्य की व्यर्थ चिंता से बचें। सदैव प्रसन्नचित्त रहें। हंसते-हंसते जीना सीखें। 
* सादा व सरल जीवन जीएं। जीवन में गुणवत्ता पर विश्वास रखें। दिखावे से बचें। 
* हॉबीज विकसित करें। समय की पाबंदी का खयाल रखें। हमेशा वाणी पर संयम रखें। धैर्य व आत्मनियंत्रण रखें। परिवार के साथ छुट्टियां मनाएं। 
* अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन के लिए श्रेष्ठ धन है। दूसरों से स्वयं की तुलना करने से बचें। कम तथा सच्चे मित्र बनाएं। 
इन बातों को जीवन में शामिल करने, व्यवहार में लाने में शुरू में परेशानी हो सकती है, परंतु कुछ समय बाद आप महसूस करेंगे कि आप तनावरहित एवं संतोषप्रद जीवन जी रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Benefits of Makhana : मखाने के सेवन से करें जोड़ों का दर्द दूर